ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नॉमिनेट हुए अक्षर पटेल, इन दो खिलाड़ियों से है मुकाबला
ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारत के आलराउंडर अक्षर पटेल को नॉमिनेट किया है. अक्षर पटेल के अलावा मोहम्मद रिजवान और कैमरून ग्रीन को भी नॉमिनेट किया गया है.

Axar Patel Nominate for ICC Player of the Month: भारत के बॉलिंग आलराउंडर अक्षर पटेल आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए हैं. आईसीसी ने उन्हें सितंबर महीने के लिए नॉमिनेट किया है. अक्षर पटेल इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में 8 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं अक्षर के अलावा पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाएं थे 8 विकेट
अक्षर पटेल को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट कर दिया है. आईसीसी ने उन्हें सितंबर महीने के लिए नॉमिनेट किया है. अक्षर पटेल इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इस तरह पूरी सीरीज में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और 63 रन खर्च कर 8 विकेट चटकाए. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' भी चुना गया था.
मोहम्मद रिजवान और कैमरून ग्रीन भी हुए नॉमिनेट
अक्षर पटेल के अलावा पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज और टी20 के नंबर वन बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी आईसीसी ने प्लेयर ऑफ दे मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है. इनदोनों के अलावा भारत के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ सितंबर का अवार्ड किसे मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
ICC T20I Rankings में नंबर वन बनने के करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव, रिजवान से है मुकाबला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















