Final, Women's T20 Challenge: सुपरनोवाज ने टॉस जीतकर वेलोसिटी को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
महिला टी-20 चैलेंज के फाइनल मुकाबले में सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर वेलोसिटी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है.

सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे महिला टी-20 चैलेंज के फाइनल मुकाबले में सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले की दूसरी टीम वेलोसिटी के पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को गुरुवार को ही मात दी थी.
इस मैच में सुपरनोवाज ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं.
वहीं मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. वेलोसिटी इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोमल जांजड को जगह नहीं दी है. कोमल की जगह टीम में देविका वेदया को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
टीमें:
वेलोसिटी : मिताली राज (कप्तान), शेफाली वर्मा, डेनियल व्याट, वेदा कृष्णामूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), हायले मैथ्यूज, जहां आलम, एमिला केर, एकता बिष्ट, देविका वेदया, शिखा पांडे.
सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डिवाइन, चमारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रिया पूनिया, नताली शाइवर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अनुजा पाटिल, राधा यादव, ली तुहुहू, पूनम यादव.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















