Anurag Dwivedi के ऑडियो ने बदल दी पूरी कहानी? | YouTuber Anurag Dwivedi
उन्नाव में अनुराग द्विवेदी के नवाबगंज कस्बा व पैतृक गांव भितरेपार स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की 16 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. अनुराग द्विवेदी स्पोर्ट्स ऐप ड्रीम - 11, माया 11 सर्कल, एमपीएल प्लेटफॉर्म के सहयोगी के तौर पर पहचान रखते हैं. आय से अधिक संपत्ति मामले में ED ने शिकंजा कसा है.उन्नाव के अलावा लखनऊ व दिल्ली में भी छापेमारी की बात सामने आ रही है. छापेमारी टीम में शामिल अफ़सर कुछ भी बता नहीं रहे, मीडिया को वीडियो व फोटो तक बनाने से रोक लगाई गई है. जैसे जैसे ED की जांच का दायरा बढ़ रहा है , वैसे वैसे अनुराग की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं | ऐसे में अनुराग ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो डाला है, जिसके बाद सोशल मीडिया में सनसनी का माहौल बन गया है |


























