Watch: सैम कोंस्टस के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में फैन ने दांव पर लगाई कार, हो गई क्रैश; वीडियो वायरल
Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टस चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब एक फैन ने कोंस्टस के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी कार का कबाड़ा करवा लिया.

Fan Car Crashes Sam Konstas Selfie: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टस ने हाल ही में खेली गई पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अंतर्राष्ट्रीय करियर के पहले ही मुकाबले में सैम कोंस्टस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कोंस्टस और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का कंघा आपस में टकरा गया था. फिर दूसरे मैच में कोंस्टस और बुमराह के बीच जुबानी जंग हुई थी, जिसके बाद वह खूब मशहूर हो गए थे. अब फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए अपनी कार भी दांव पर लगा दे रहे हैं.
विराट कोहली और जसप्रीत बु्मराह से विवाद करके फेमस होने वाले सैम कोंस्टस के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में फैन अपनी कार ऐसे दांव पर लगाई कि उसकी कार ही क्रैश हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सैम कोंस्टस अपना किट बैग लेकर जा रहे होते हैं. इसी बीच एक फैन कोंस्टस को देख लेता है और फिर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है. फैन कार से होता है और कार पार्क करके सेल्फी लेने के लिए आता है. लेकिन, फैन जैसे ही कार को पार्किंग पर लगाकर बाहर आता है, वैसे ही उसकी कार खुद से चलने लगती है.
पहले फैन को एहसास नहीं होता है कि उसकी कार खुद धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. फिर जब पीछे मुड़कर देखता है कि कार खुद से चल रही है, तो वह तेजी से कार की तरफ भागता है. लेकिन जब तक वह कार के पास पहुंचता है, तब तक उसकी कार सामने खड़ी दूसरी कार से टकरा जाती है.
One of the costliest attempts to take a picture with Sam Konstas. 🤣pic.twitter.com/HxnFTivMi0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 15, 2025
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सैम कोंस्टस का प्रदर्शन
गौरतलब है कि कोंस्टस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 टेस्ट खेले थे. इन मैचों की 4 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 28.25 की औसत से 113 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला.
ये भी पढ़ें...
'फेक न्यूज फैलना आसान है लेकिन...', जसप्रीत बुमराह ने लगा दी क्लास, बेड रेस्ट की आई थी रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















