IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार शतक जड़ सकते हैं ये पांच खिलाड़ी, जानें किस टीम का हैं हिस्सा
IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कई बल्लेबाज अपनी बैटिंग का जलवा बिखेर सकते हैं. कुछ ऐसे बैटर हैं जो आगामी लीग में शतक लगाने का दमखम रखते हैं.

Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 के आगामी सीजन में बल्लेबाजों की धूम देखने को मिलेगी. इस बार भी कई टीमों में कुछ ऐसे बल्लेबाज शामिल हैं जो शतक लगाने माद्दा रखते हैं. आईपीएल का 16वां सीजन इस साल अप्रैल में शुरू होगा. बीते साल 23 दिसंबर को हुई आईपीएल की नीलामी में कई टीमों ने आक्रामक बल्लेबाजों को भारी-भरकम राशि में खरीदकर अपने दल में शामिल किया. आइए आपको बताते हैं कि इस बार आईपीएल 2023 में कौन-कौन से बल्लेबाज शतक लगा सकते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने 2021 आईपीएल में शतक लगाया था. इस बार भी वह शानदार फॉर्म में हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से 660 रन निकले थे. जिनमें उनका दोहरा शतक भी शामिल था. वह आईपीएल 2023 में सेंचुरी जड़ सकते हैं.
फॉफ डुप्लेसी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डुप्लेसी की पहचान आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर की जाती है. वह इंडियन प्रीमियर लीग में कई यादगार पारियां खेल चुके हैं. बीते सीजन में उन्होंने आरसीबी के लिए काफी रन बनाए थे. इस बार वह आईपीएल में अपना पहला शतक लगा सकते हैं.
डेवोन कॉन्वे
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर कराची टेस्ट में साल का पहला टेस्ट शतक लगाया है. उन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए कुछ यादगार पारियां खेली हैं. वह उन बल्लबाजों में शामिल हैं जो आईपीएल 2023 में शतक लगाने का दमखम रखते हैं.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर का शुमार दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में किया जाता है. हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था. वह आईपीएल के सफल क्रिकेटरों में से एक हैं. वह आईपीएल में चार शतक लगा चुके हैं. इस बार भी उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने के मिल सकती है.
कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के उभरते क्रिकेटर कैमरून ग्रीन पहली बार आईपीएल में खेलेंगे. उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. ग्रीन आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं. वह ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं. आईपीएल 2023 में वह अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Kapil Dev के जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर ने बयां की अपनी कहानी, बताया कैसे हकीकत में बदला सपना
PAK vs NZ: अब पाकिस्तानी पत्रकारों के सवाल से खफा हुए टीम के बॉलिंग कोच, जानिए क्या जवाब दिया?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















