IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीता टॉस, भारत की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IND vs ENG ODI Match Toss Update: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है.

India vs England Playing Eleven Of U-19: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच वनडे सीरीज शुरू हो गई है. आज इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के काउंटी ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की टीम गेंदबाजी करने उतरी है. इस टीम में धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी खेल रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल और युधाजीत गुहा.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इसाक मोहम्मद, बेन डॉकिन्स, बेन मेयस, रॉकी फ्लिंटॉफ, थॉमस रीव (कप्तान और विकेटकीपर), जोसेफ मूर्स, राल्फी अल्बर्ट, जैक होम, जेम्स मिंटो, ताजीम चौधरी अली और एएम फ्रेंच.
भारत की घातक गेंदबाजी
भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. भारतीय बॉलर घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत-इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच पहले वनडे में 35 ओवर का खेल समाप्त हो गया है. अब तक इंग्लैंड की टीम ने 149 रन बना लिए हैं. वहीं भारत ने इंग्लैंड के सात बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया है. भारत की तरफ से अब तक कनिष्क चौहान और अंबरीश ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं. वहीं मोहम्मद एनान और हेनिल पटेल को 1-1 विकेट मिला है.
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) June 27, 2025
England U19 win the toss and elect to bat against India U19 in the 1st One-Day match in Hove.
Updates ▶️ https://t.co/XggVP5QgIA #TeamIndia pic.twitter.com/hddhK6o6N4
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की ODI सीरीज
भारत और इंग्लैंड के अंडर-19 टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच होव (Hove) में खेला जा रहा है. दूसरा मैच 30 जून को नॉर्थहैम्पटन में खेला जाएगा. इस सीरीज का तीसरा मैच भी इंग्लैंड के इसी शहर में 2 जुलाई को होगा. वनडे सीरीज का चौथा मैच न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में 5 जुलाई को होगा. भारत-इंग्लैंड की इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच भी वॉर्सेस्टर में ही 7 जुलाई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें
'गुस्सा अब भी है, इनको बाहर करना है', रोहित शर्मा ने किसको लेकर इंटरव्यू में किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















