Final World Cup 2019 ENG vs NZ: प्लंकेट और वोक्स ने न्यूज़ीलैंड को 241 रनों पर किया ढेर
World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के फाइनल मुकाबले में लिआम प्लंकेट(3/42) की तूफानी और क्रिस वोक्स(3/37) समझदारी भरी गेंदबाज़ी से इंग्लैंड ने विरोधी टीम न्यूज़ीलैंड को 50 ओवरों में महज़ 241 रन ही बनाने दिए.

आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के फाइनल मुकाबले में लिआम प्लंकेट(3/42) की तूफानी और क्रिस वोक्स(3/37) समझदारी भरी गेंदबाज़ी से इंग्लैंड ने विरोधी टीम न्यूज़ीलैंड को 50 ओवरों में महज़ 241 रन ही बनाने दिए.
निकल्स के 77 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 55 रनों की पारी, टॉम लाथम ने 47 और कप्तान केन विलियम्सन ने 30 रनों की मदद से न्यूज़ीलैंड की टीम इस लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही.
लॉडर्स के मैदान पर खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी. लेकिन पारी के 7वें ओवर में ही मार्टिन गुप्टिल एक बार फिर जल्दी ही अपना विकेट देकर चलते बने. उन्होंने 18 गेंदों में 19 रन बनाए. जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
29 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद कप्तान केन विलियमसन ने हेनरी निकल्स के साथ मिलकर बेहतरीन 74 रनों की साझेदारी की और टीम को 100 रनों के पार पहुंचाकर उसे मुश्किल से निकाला.
लेकिन 23वें ओवर में ही प्लंकेट ने न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवा दिया. उन्होंने 53 गेंदों में 2 चौकों के साथ 30 रन बनाए.
103 के स्कोर पर दूसरे विकेट के बाद हेनरी निकल्स भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 118 का स्कोर आते-आते वो भी प्लंकेट का दूसरा शिकार बन गए.
रॉस टेलर 15 और जिम्मी नीशम भी 19 रन बनाकर न्यूजीलैंड को संकट में छोड़ गए.
अंत में टॉम लाथम ने 56 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए. वह हालांकि 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. कोलिन डी ग्रांडहोम ने 16, मैट हेनरी ने चार रन बनाए.
मिशेल सैंटनर पांच और ट्रेंट बाउल्ट एक रन पर नाबाद रहे.
इंग्लैंड के लिए प्लंकट और वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने एक-एक सफलता अर्जित की.
Source: IOCL
















