इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 2026 टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच, 14 जून को IND vs PAK; जानें पूरा शेड्यूल
T20 World Cup 2026: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कपके लिए शेड्यूल जारी हो गया है. भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

Womens T20 World Cup 2026 Schedule: साल 2026 में होने वाले टी20 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी इंग्लैंड कर रहा होगा. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 12 जून-5 जुलाई तक चलेगा. भारतीय टीम का पहला मैच 14 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. बताते चलें कि वर्ल्ड कप में कुल 12 टीम भाग ले रही होंगी, जिन्हें 6-6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा.
12 टीमों को 6-6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. प्रत्येक ग्रुप के टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीम को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी. भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया समेत 2 अन्य क्वालीफाई करने वाली टीमों को ग्रुप-ए में रखे जाने की खबर है. वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दो अन्य क्वालीफाई करने वाली टीमों को जगह मिलेगी.
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए कुल 6 मैदानों का चयन किया गया है. इनके नाम लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेसटन, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और हैम्पशायर बॉल मैदान है. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3 बजे, शाम 7 बजे और रात 11 बजे शुरू होंगे.
The ICC Women's T20 World Cup 2026 fixtures have been announced just under a year out of the tournament getting underway💥
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) June 18, 2025
12 world-class teams battling it out across seven iconic home venues between Friday 12 June and Sunday 5 July 2026.
Find out more details and RYI here👇
वर्ल्ड कप के लिए भारत का शेड्यूल
2026 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 14 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. 17 जून को उसे ग्रुप-ए में क्वालीफाई करने वाली टीम से भिड़ना होगा, वहीं 21 जून को उसका मैच दक्षिण अफ्रीका से होना है और 25 जून को उसका मैच दूसरी क्वालीफायर टीम से होगा. टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच 28 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















