Delhi Vs Railways Live Streaming: विराट कोहली का रणजी मैच कब, कहां और कैसे 'फ्री' में देखें लाइव? जानें A टू Z डिटेल
Virat Kohli Ranji Match: विराट कोहली 12 साल से ज्यादा लंबे वक्त रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं. कोहली के रणजी मुकाबले को लाइव स्ट्रीम करने का अपडेट सामने आया है.

Virat Kohli Ranji Match Live Streaming: विराट कोहली रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. किंग कोहली रेलवे के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगे, जिसके लिए उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबलों की शुरुआत 30 जनवरी, बुधवार से होगी, जिसमें दिल्ली और रेलवे की टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि विराट कोहली के रणजी मैच को कहा लाइव देख पाएंगे? तो यहां आपको बताएंगे कि कैसे आप मुकाबला 'फ्री' में लाइव देख पाएंगे.
बता दें कि पहले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया था. लेकिन अब रिपोर्ट्स में बताया गया कि मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया कि मुकाबले की सिर्फ लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जबकि टीवी पर इसका लाइव प्रसारण नहीं होगा.
कब होगा विराट कोहली का रणजी मैच?
विराट कोहली का रणजा मैच यानी दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला 30 जनवरी, गुरुवार से 2 फरवरी, रविवार के बीच खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी.
कहां होगा मैच?
दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव?
विराट कोहली के रणजी मैच यानी दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की 'फ्री' लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर की जाएगी.
रणजी में लंबे वक्त बाद विराट कोहली की वापसी
गौरतलब है कि विराट कोहली से 12 साल से ज्यादा वक्त बाद रणजी क्रिकेट में वापसी करेंगे. उन्होंने रणजी का आखिरी मुकाबला नवंबर, 2012 में खेला था.
दिल्ली की टीम
आयुष बडोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत संगवान, अर्पित राणा, यश धुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मोनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसैन, गगन वत्स, सुमित माथुर, राहुल गहलौत, जितेश सिंह, वंश बेदी.
रेलवे की टीम
अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज अहुजा, प्रथम सिंह (कप्तान), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेरई, करण शर्मा, पूर्णांक त्यागी, हिमांशु सांगवान, कुनाल यादव, शिवम चौधरी, युवराज सिंह, आकाश पांडे, आदर्श सिंह, अयान चौधरी, रजत निरवाल, आशुतोष शर्मा.
ये भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















