चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कप्तान रोहित शर्मा बेखबर, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार!
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर कुछ साफ नहीं हो सका है.

Rohit Sharma on Jasprit Bumrah Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में 2 हफ्ते से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाना है, लेकिन टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को खेला जाना है. ऐसे में फैंस टीम इंडिया की रीढ़ कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंतित हैं. फैंस इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी बुमराह की फिटनेस से अनजान हैं.
कप्तान भी बुमराह की फिटनेस से अनजान
सबसे चिंताजनक बात यह है कि जसप्रीत बुमराह की चोट पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्वीकार किया कि उन्हें खुद नहीं पता कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं.
रोहित शर्मा ने नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हम बुमराह की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में उनके स्कैन की रिपोर्ट आएगी, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल हमें कोई पुख्ता जानकारी नहीं है."
जसप्रीत बुमराह इस समय बीसीसीआई की निगरानी में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. शुरुआत में ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है, लेकिन उन्होंने इन दावों को खारिज कर दिया. फिर एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच नहीं खेल पाएंगे. अब देखना यह है कि बुमराह की चोट पर कोई ठोस अपडेट कब आता है.
बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर
बीसीसीआई ने अब तक सिर्फ एक अपडेट दिया है कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे. पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुमराह को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था.
यह भी पढ़ें:
2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पैट कमिंस बाहर! जानें अब कौन बनेगा कप्तान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















