एक्सप्लोरर
ब्रायन लारा ने इस टी20 मैच में एक बार फिर दिखाया अपना ट्रेडमार्क शॉट, खेला 'लेट कट'
ब्रायन लारा ने कई सालों बाद क्रिकेट में वापसी की जहां उन्होंने ब्रावो 11 की तरफ से खेलते हुए अपना ट्रेडमार्क शॉट लेटकट खेल सभी फैंस को चौंका दिया.

ब्रायन लारा को मैदान पर वापस कौन देखना नहीं चाहता. फैंस अक्सर अपने पसंदीदा बल्लेबाज को एक न एक बार मैदान पर देखना चाहते हैं. ब्रायन लारा और उनके फैंस के लिए कल का दिन कुछ ऐसा ही रहा. क्विन्स पार्क के ओवर स्टेडियम के पोर्ट ऑफ स्पेन में सेलेक्टर फैन कप का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्रायन लारा को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया. ये मैच ब्रावो 11 और पोलार्ड 11 के बीच था जहां लारा ब्रावो 11 की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. आते ही उन्होंने अपने फैंस को अपने ट्रेडमार्क शॉट यानी की लेट कट से खुश कर दिया. प्रिंस ऑफ त्रिनिदाद ने सभी बल्लेबाजों के अलावा अपने शॉट्स जमकर खेलें. बता दें कि लारा ने ठीक अपने बल्ले को बैकलिफ्ट किया और आसानी से लेट कट खेला जो सीधे थर्ड मैन से गुजरती हुई बाउंड्री तक गई. हालांकि वो 12 रन बनाकर आउट हो गए.
लेजेंड लारा ने अपना आखिरी मैच मास्टर्स चैंपियंस लीग में खेला था जिसका आयोजन UAE में साल 2016 में हुआ था. वहीं उन्होंने क्रिकेट ऑल स्टार्स सीरीज भी पिछले साल खेला जो अमेरिका में खेला गया था. ब्रावो 11 में लोकल स्टार्स जैसे लारा, नरेन और सिमंस थे तो वहीं पोलार्ड की टीम में रामदीन, जिमी नीशन, प्रसन्ना जैसे अलग अलग देश के खिलाड़ी थे.LARA! LARA! LARA! The great man takes the field again! #cpl19 #Biggestpartyinsport @BrianLara pic.twitter.com/oqNApdm5US
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
इंडिया
Source: IOCL
















