BBL-6: रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर सिडनी थंडर्स को मिली जीत
नई दिल्ली: मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में सिडनी थंडर्स के बल्लेबाज इयान मोर्गन ने मैच के आखिरी गेंद पर छक्का जड़ टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई.
इस रोमांचक मुकाबले में सिडनी थंडर्स को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइकर एंड पर कमिंस ने हिल्फेनहास की पहली गेंद पर 1 रन लेकर मोर्गन को सट्राइक दिया. मोर्गन लगातार लंबे शॉट खेलने की कोशिश में लगे थे लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. मोर्गन दूसरी गेंद पर भी सिर्फ एक रन ही बना सके.
कमिंस ने अपना हाथ खोलते हुए तीसरे गेंद पर बॉलर के सर से उपर शानदार छक्का लगाया. अगली गेंद पर भी कमिंस ने लंबा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकन सफल नहीं हो पाए और उन्हें सिर्फ एक रन से संतुष्ट होना पड़ा.
रोमांचक होते जा रहे इस मकाबले में सिडनी थंडर्स को जीत के लिए दो गेंद पर 7 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक मोर्गन के पास था. मोर्गन ने पांचवी गेंद पर तेजी से दौर 2 रन जुटा सकर उम्मीद को कायम रखा. आखिरी गेंद पर सिडनी को जीत के लिए 5 और मैच टाई करने के लिए 4 रनों की आवश्यकता थी. आखिरी गेंद पर मोर्गन ने शानदार छक्का जड़ इस रोमांचक मुकाबले में टीम को जीत दिलाने में कामयाब हुए.
How good is the BBL!? #BBL06 pic.twitter.com/CYjPZq5oIc
— KFC Big Bash League (@BBL) January 4, 2017
इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर्स की शुरूआत कुछ खास नहीं रही थी. सिडनी ने अपना पहला विकेट सिर्फ 38 रनों पर गंवा दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शेट वॉटसन भी कोई कुछ कमाल नहीं कर पाए और 3 रन बना कर चलते बने लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोर्गन ने संभल कर खेलना शुरू किया और टीम को धिरे-धिरे जीत की ओर ले गए.
इस बीच एडम जंपा ने मोर्गन का अच्छा साथ दिया और 19 गेंद में 20 रनों की पारी खेली. आखिर में मोर्गन पेट कमिंस के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की ओपनिंग जोड़ी ग्लेन मैक्सवेल और ल्यूक राइट ने तेज शुरूआत की. इसके बाद के केविन पिटरसन ने भी शानदार 37 गेंदों में 60 रनों की तुफानी पारी खेली लेकिन उसके बाद मेलबर्न स्टार्स के निचले क्रम का बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गया. इस तरह मेलबर्न की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 166 रनों पर ढ़ेर हो गई.
सिडनी थंडर्स की ओर से सबसे अधिक शेन वॉटसन ने 23 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया जबकि फवाद अहमद और क्रिस ग्रीन ने भी 2-2 विकेट चटकाए. कमिंग को एक सफलता हाथ लगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















