BAN vs PAK 3rd T20I: क्या क्लीन स्वीप से बच पाएगा पाकिस्तान? जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को हर हाल में जीत चाहिए वरना क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है. जानिए मैच की तारीख, समय, स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग की सारी जानकारी

BAN vs PAK 3rd T20I: बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में हार झेल चुकी पाकिस्तान टीम अब तीसरे और आखिरी टी20 मैच में सिर्फ अपना सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है, और अब उसे यह सीरीज क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका मिला है.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी में गहराया संकट
पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस सीरीज में लगातार फ्लॉप रही है. पहले मैच में पूरी टीम सिर्फ 110 रन पर ही सिमट गई थी, जिसमें केवल फखर जमान ही टिककर अपनी टीम के लिए कुछ रन बनाने में सफल हुए थे. दूसरे मैच में भी पाकिस्तान 134 रन के मामूली लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाया और 125 रन पर ऑलआउट हो गया.
दूसरे मुकाबले में तो पाकिस्तान की हालत इतनी खराब हो गई थी की पावरप्ले के अंदर ही टीम का स्कोर 15 रन पर 5 विकेट हो गया था. हालांकि फहीम अशरफ ने अर्धशतक लगाकर मुकाबले को रोमांचक बनाया, लेकिन जीत फिर भी हाथ से फिसल गई थी.
मैच का शेड्यूल
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल गुरुवार, 24 जुलाई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार शाम 5:30 बजे होगी, जबकि टॉस 5:00 बजे किया जाएगा.
कहां देखे लाइव?
भारत में इस मुकाबले का टीवी पर कोई सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा. लेकिन क्रिकेट फैंस FanCode ऐप या उसकी वेबसाइट पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए FanCode पर लॉगइन कर के मैच को लाइव देखा जा सकता है.
कौन-कौन हैं टीमों में?
बांग्लादेश टीम
लिटन दास (कप्तान), जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद नईम शेख, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर रहमान, नसुम अहमद, परवेज इमोन, रिशाद हसन, शाक महेदी हसन, शमीम हसन पटवारी, शोरीफुल इस्लाम, तंजीद हसन, तंजीम हसन सकीब, तास्किन अहमद और तौहीद हृदय
पाकिस्तान टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, साइम अयूब, सलमान मिर्जा और सुफयान मोकीम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















