क्रिकेटर रोहित मोटवानी की कार से लाखों की ज्वैलरी ले उड़े चोर
क्रिकेटर रोहित मोटवानी की कार से लाखों की ज्वैलरी ले उड़े चोर


पुणे: महाराष्ट्र रणजी टीम के कप्तान रोहित मोटवानी की पार्किंग में खड़ी कार से अज्ञात लोगों ने बैग चुरा लिया जिसमें पांच लाख रूपये की ज्वैलरी थी. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.
यह घटना कल रात हुई जब मोटवानी ने बुंद गार्डन क्षेत्र में एक होटल के समीप अपनी कार पार्क की. कोरेगांव पार्क पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मोटवानी वहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे.
बायें हाथ के 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज मोटवानी ने बताया कि वह अपनी पत्नी और अपने ससुराल वालों के साथ वहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे.
उन्होंने कहा, ‘‘होटल की पार्किंग भरी हुई थी इसलिए मैंने रात को लगभग साढ़े नौ बजे पास की सड़क पर कार खड़ी कर दी.’’ जब वह लगभग साढ़े ग्यारह बजे वापस लौटे तो देखा कि कार की पीछे की खिड़की का शीशा टूट हुआ था और ज्वैलरी का बैग गायब था.
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम पता लगा रहे हैं कि आसपास क्या कोई सीसीटीवी कैमरा था.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















