LPL 2023: टी20 फॉर्मेट में बाबर आजम का बड़ा कारनामा, गेल के बाद यह कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
Babar Azam: लंका प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में बाबर आजम कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने गाले टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 59 गेंदों में शानदार 104 रनों की पारी खेली.

Babar Azam Hits His 10th T20 Century: श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग (LPL) के मौजूदा सीजन में कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम से खेल रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली. गाले टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में बाबर के बल्ले से निकली यह रिकॉर्ड सेंचुरी उनका टी20 फॉर्मेट में 10वां शतक था.
बाबर आजम ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर ऐसा कारनामा कर दिया है, जो इससे पहले ना ही विराट कोहली कर पाए हैं और ना ही डेविड वॉर्नर करने में कामयाब हुए हैं. अपनी 104 रनों की शतकीय पारी के दौरान बाबर आजम ने 8 चौके और 5 छक्के भी लगाए. बाबर अब टी20 फॉर्मेट में क्रिस गेल के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम पर 10 या उससे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं, जिनके नाम 22 शतक दर्ज हैं. वहीं इसके बाद अब 10 शतकों के साथ बाबर आजम दूसरे नंबर हैं. जबकि तीसरे नंबर पर 8-8 शतकों के साथ माइकल कलिंगर, डेविड वॉर्नर और विराट कोहली का नाम शामिल है.
लंका प्रीमियर लीग के जरिए एशिया कप और वर्ल्ड कप की कर रहे तैयारी
लंका प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर बाबर आजम ने इससे पहले बयान दिया था कि वह इस लीग के जरिए आगामी एशिया कप और उसके बाद वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. बाबर ने कहा था कि जब भी आप अलग-अलग लीग खेलते हैं, को आपको अलग-अलग हालात में काफी कुछ सीखने का मौका मिलता है. हमें एशिया में अगले कुछ महीनों में काफी क्रिकेट खेलनी है. ऐसे में मैं खुद को इन बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए खेलने की कोशिश करूंगा ताकि दबाव में कैसे खेलना है उसका भी अंदाजा लगा सकूंगा.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















