Watch: भारत की जीत पर क्यों नाचने लगा पाकिस्तानी फैन, स्टेडियम में ही पहन ली टीम इंडिया की जर्सी; वीडियो वायरल
IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार को खेले गए मैच में जब टीम इंडिया जीत के करीब थी, तब दुबई स्टेडियम में बैठा एक पाकिस्तानी फैन नाचने लगा. उसने अपनी पाकिस्तानी जर्सी भी छिपा ली.

एशिया कप 2025 में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम इंडिया जीत की दहलीज पर थी, तब दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बैठे एक पाकिस्तानी फैन ने कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. उस शख्स ने पाकिस्तान की जर्सी के ऊपर भारत की जर्सी पहन ली.
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. हालांकि भारतीय गेंदबाजों के आगे उनके बल्लेबाज फेल रहे, वो तो गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों में 33 रन बना दिए नहीं तो टीम 100 रन भी नहीं बना पाती. भारत को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 15.5 ओवरों में हासिल किया. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए. प्लेयर ऑफ़ द मैच कुलदीप यादव को चुना गया, जिन्होंने 3 विकेट लिए थे.
भारत की जीत पर क्यों नाचने लगा पाकिस्तानी फैन?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को पाकिस्तान के भी काफी समर्थक आए थे, लेकिन सभी को निराश होना पड़ा क्योंकि हारना तो ठीक है लेकिन पूरे मैच में पाक टीम कहीं भी लड़ती हुई नजर नहीं आई. जहां पाकिस्तानी फैंस हार नजदीक आते ही स्टेडियम छोड़कर जाने लगे, वहीं एक पाकिस्तानी फैन तो नाचने लगा.
दरअसल पूरे मैच में वह पाकिस्तान की जर्सी पहनकर अपने देश को सपोर्ट कर रहा था, लेकिन जैसे ही भारत जीत की दहलीज पर पहुंचा तो उसने उस जर्सी के ऊपर टीम इंडिया की जर्सी पहन ली और नाचने लगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Akhir India ki hi Paidaish hai🤣
— Pathan Bhai (@PathanBhaiii) September 14, 2025
Baap ke paas akar he chupay ga ye porki🤣#indvspak2025 #INDvPAK #PAKvIND #PakVsInd #PakistanCricket pic.twitter.com/n0eMsmp5oK
भारत का अगला मैच कब?
एशिया कप 2025 में भारत ग्रुप 'ए' में शामिल है, वह पहले 2 मैच में यूएई और पाकिस्तान को हरा चुकी है. अब टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ है. ये मैच अबू धाबी में है, जबकि पिछले दोनों मैच टीम इंडिया ने दुबई में खेले थे. भारत का सुपर-4 में पहुंचना लगभग कंफर्म हो गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















