ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले 6 खिलाड़ियों पर मेहरबान हुए आनंद महिंद्रा, गिफ्ट करेंगे यह शानदार कार
आनंद महिंद्रा ने इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरिज मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले 6 जाबाज खिलाड़ियों को थार SUV भेंट में देने का ऐलान किया हैं.

भारत ने टेस्ट सिरीज में एतिहासिक जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. खिलाड़ियों के इस शांदार प्रदर्शन के बाद अब आनंद महिंद्रा ने जाबाज खिलाड़ियों को तोहफा देने का ऐलान किया है. आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वो 6 खिलाड़ियों को महिंद्रा थार SUV भेंट करेंगे.
एक ओर इस शानदार जीत के बाद खिलाड़ियों को दुनियाभर से लोगों को शुभकानाएं और दुआएं मिल रही हैं. वहीं, अब आनंद महिंद्रा ने इन खिलाड़ियों को SUV का तोहफा दे उनका मनोबल और बढ़ा दिया है. मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शर्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, शुभम गिल और नवदीव सैनी वो 6 खिलाड़ी हैं जिनको आनंद महिंद्रा ये गिफ्ट दे रहे हैं.
Six young men made their debuts in the recent historic series #INDvAUS (Shardul’s 1 earlier appearance was short-lived due to injury)They’ve made it possible for future generations of youth in India to dream & Explore the Impossible (1/3) pic.twitter.com/XHV7sg5ebr
— anand mahindra (@anandmahindra) January 23, 2021
आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है कि आनंद किसी खिलाड़ी को तोहफा दे रहे हैं, उन्होंने पहले भी कई बार ऐसा करके खिलाड़ियों का होसला और मनोबल बढ़या हैं. आनंद ने इससे पहले TUV 300 किदांबी श्रीकांत को 2017 में सिरीज का टाइटल जीतने पर गिफ्ट की थी.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई है बल्कि वह भारतीय क्रिकेट में एक नया सितारा बनकर भी उभरे हैं. मोहम्मद सिराज की सबसे बड़ी कामयाबी यह रही है कि उन्होंने बेहद गरीब परिवार से संबंध रखने के बावजूद क्रिकेट की ऊचाईयों को छू लिया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से आने के बाद सिराज ने अपने लिए बीएमडब्ल्यू कार खरीदी हैं. सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नई कार का वीडियो शेयर किया.
यह भी पढ़ें.
IND Vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले एक हफ्ते क्वारंटीन रहेंगे भारतीय खिलाड़ी, बनाया जाएगा खास प्लान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















