विराट-रोहित के बाद इस भारतीय दिग्गज ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर दी जानकारी
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. इस प्लेयर ने सोशल मीडिया पर संन्यास की जानकारी दी.

भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहीं वेदा कृष्णामूर्ति ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संन्यास की पुष्टि की. कृष्णमूर्ति को आखिरी बार साल 2020 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते देखा गया था. उन्होंने ODI और टी20 में मिलाकर टीम इंडिया के लिए कुल 124 मैच खेले. उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस यादगार सफर में उन्हें सपोर्ट किया.
वेदा कृष्णामूर्ति ने भारत के लिए 48 वनडे और 76 टी20 मैच खेले, जिनमें उन्होंने क्रमशः 829 और 875 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 3 विकेट भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट करके लिखा कि एक छोटे से शहर से उठकर भारतीय जर्सी पहनने तक का सफर गौरवपूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट खेलने पर पूर्णविराम लगा रही हैं, लेकिन क्रिकेट का खेल नहीं त्याग रही हैं.
View this post on Instagram
32 वर्षीय वेदा कृष्णामूर्ति ने कर्नाटक के लिए खेलने वाले अर्जुन होयसाला से शादी की है. वो आखिरी बार 2020 में टीम इंडिया के लिए खेलती दिखी थीं, जहां उन्होंने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 गेंद में 19 रन बनाए थे. वहीं उनका आखिरी ODI मैच 2018 में आया था.
कृष्णामूर्ति को तगड़े शॉट्स खेलने के लिए जाना जाता था. उन्होंने अब तक आखिरी प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट मैच पिछले साल WPL में गुजरात जायंट्स के लिए खेला था. उन्हें अपने जीवन में कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा क्योंकि COVID महामारी के समय कृष्णामूर्ति की मां और बहन का देहांत हो गया था.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















