भारत की हार के बाद भरे मैदान में मुस्कुराने लगे शुभमन गिल, इंग्लैंड की जीत पर कह गए बड़ी बात
Shubman Gill After Lord's Test: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में हार मिली है, लेकिन इस हार के बाद भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल के चेहरे पर आखिर क्यों स्माइल आ गई और उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं.

Shubman Gill Smiling After Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे लॉर्ड्स टेस्ट का पांच दिनों का रोमांच खत्म हो गया है. भारत की हार के साथ करोड़ों का दिल टूटा. इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच को 22 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की. लॉर्ड्स में घातक गेंदबाजी के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद जब गिल पोस्ट मैच प्रिजेंटेशन में बात करने आए, तब उनके चेहरे पर हताशा की जगह मुस्कान नजर आई.
शुभमन गिल के मुस्कुराने की वजह
भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के चेहरे पर स्माइल नजर आ रही थी. गिल ने कहा कि 'मुझे बहुत गर्व है कि ये टेस्ट मैच इतने करीब तक गया. गिल ने आगे कहा कि हम आज सुबह काफी आत्मविश्वास के साथ आए थे, हमारी काफी बल्लेबाजी बाकी थी. हमें टॉप ऑर्डर में कुछ साझेदारियों की जरूरत थी, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए'. गिल ने इंग्लैंड की तारीफ करते हुए कहा कि 'वे हमसे बेहतर खेले'.
शुभमन गिल ने आगे कहा कि लेकिन जीत की उम्मीद हमेशा बनी रहती है. टारगेट बहुत बड़ा नहीं था, एक पार्टनरशिप होती और हम मैच में वापस आ जाते. गिल ने रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि जड्डू काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनके लिए कोई मैसेज नहीं भेजा गया. हम बस चाहते थे कि वो और पीछे के बल्लेबाज खेलते रहें.
पंत हुए गलत रन आउट
शुभमन गिल से जब पहली पारी में ऋषभ पंत के रन आउट होने पर सवाल पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि अगर पहली पारी में हमें बढ़त मिल जाती, तो वो काफी अहम साबित होती. गिल ने भारत की दूसरी पारी में विकेटों के पतन पर कहा कि मैच के हालात काफी तेजी से बदल रहे थे, हम जब बल्लेबाजी करने उतरे तो आखिरी घंटों में बेहतर परफॉर्म कर सकते थे. गिल ने आगे कहा कि सीरीज का स्कोर हमारे प्रदर्शन को नहीं बताता.
अगला टेस्ट खेलेंगे बुमराह?
शुभमन गिल से बुमराह के अगले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर सवाल किया गया, तब भारतीय कप्तान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि 'इसके बारे में आपको जल्दी ही पता चल जाएगा'. गिल की बात साफ जाहिर है कि वो अगले मैच से पहले भारत का प्लान नहीं बताना चाहते.
SHUBMAN GILL ON BUMRAH PLAYING THE 4TH TEST.
— Doom Incoming 🐦 (@doomincomingg) July 14, 2025
🗣️"You'll get to know about it soon".#LordsTest #INDvsENG pic.twitter.com/zDZgtME27p
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















