T20 WC 2022: कपिल जैसा गेंदबाज और रोहित जैसा बल्लेबाज बनना है द्रुशिल का सपना, नेट्स में रोहित शर्मा को किया हैरान
Drushil Chauhan: पर्थ में नेट्स प्रैक्टिस के दौरान द्रुशिल चौहान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खासा प्रभावित किया. साथ ही इस दौरान वह टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से भी मिले.

Rohit Sharma With Drushil Chauhan: द्रुशिल चौहान की उम्र महज 9 साल है, लेकिन वह पर्थ की गलियों में मशहूर हैं. दरअसल, द्रुशिल चौहान पिछले दिनों भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मिले. इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान को नेट्स में बॉलिंग की. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ठीक-ठाक वक्त बिताया. द्रुशिल चौहान पर्थ के ऐसे 100 बच्चों में शामिल हैं, जो क्रिकेट खेलते हैं. द्रुशिल चौहान को भारतीय टीम ने नेट्स प्रैक्टिस के लिए बुलाया. अब इस 9 वर्षीय क्रिकेटर ने अपना आगामी प्लान साझा किया है.
रोहित शर्मा को अपनी गेंद से किया हैरान
दरअसल, द्रुशिल चौहान लेफ्ट ऑर्म पेस बॉलर हैं, वह आने वाले दिनों में ऑलराउंडर बनना चाहते हैं. रोहित शर्मा को नेट्स प्रैक्टिस के दौरान इस खिलाड़ी इनस्विंगर और आउट स्विंगर गेंदें डाली. वहीं, रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन खत्म करने के बाद द्रुशिल चौहान के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ गए. साथ ही भारतीय कप्तान ने इस बच्चे को कोच राहुल द्रविड़ के अलावा बाकी स्टाफ से मिलवाया. हालांकि, इस वक्त तक द्रुशिल चौहान के पिता को इस बात की जानकारी नहीं थी. द्रुशिल चौहान के पिता मेहुल चौहान कहते हैं कि द्रुशिल में नेचुरल टैलेंट है. उसे क्रिकेट से प्यार है, इस खेल के लिए द्रुशिल का समर्पण काबिले-तारीफ है.
कपिल की तरह गेंदबाजी जबकि रोहित जैसा बल्लेबाज बनना है सपना
द्रुशिल चौहान ने कहा कि नेट्स प्रैक्टिस के बाद रोहित शर्मा ने मेरी तारीफ की. मेरे बैकग्राउंड और क्रिकेट से जुड़ी बातों पर हमारी चर्चा हुई. मुझे खुशी है कि मैं भारतीय कप्तान से बातचीत करने में कामयाब रहा, मैं रोहित शर्मा का काफी सम्मान करता हूं. साथ ही द्रुशिल ने कहा कि भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी मेरी बॉलिंग स्किल्स की तारीफ की. द्रुशिल चौहान कहते हैं कि वह भविष्य में क्रिकेटर बनना चाहते हैं. द्रुशिल पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की तरह गेंदबाजी जबकि रोहित शर्मा की तह बल्लेबाजी करना चाहते हैं. द्रुशिल चौहान के पिता मेहुल चौहान कहते हैं कि वह अपने बेटे को वर्ल्ड कप 1983 की वीडियोज दिखाते हैं, ताकि क्रिकेट के लिए द्रुशिल का समर्पण और बढ़े. साथ ही वह चाहते हैं कि बेटा आने वाले वक्त में शानदार ऑलराउंडर बने.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL

















