एक्सप्लोरर
Coronavirus: सहवाग का अनोखा अंदाज, ऐसे दी लोगों को सामाजिक दूरी बनाने की सलाह
Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. अब तक इस वायरस से 16 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

File Photo
Coronavirus: कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे भारत को 15 अप्रैल तक लॉकडाउन किया जा चुका है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोरोनावायरस के दौरान मजाकिया अंदाज में लोगों से सामाजिक दूरी बनाने को कहा है. सहवाग ने लोगों को सामाजिक दूरी बनाने का संदेश देने के लिए ट्रक के पीछे लिखे 'कीप डिस्टेंस ओके' शब्द का इस्तेमाल किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "ट्रक का पालन कीजिए. कोविड-19." सहवाग ने इससे पहले जनता कर्फ्यू के दौरान एक वीडियो शेयर किया था, जिसकी काफी तारीफ हुई. जनता कर्फ्यू के दिन सहवाग ने अपने ट्विटर से एक प्रेरित करने वाला वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में कूड़ा बीनने वाला एक शख्स सड़क पर खड़ा होकर ताली बजा रहा था. सहवाग ने लिखा था, "वॉव ! निशब्द.. हमारी एकता हमें इस मुश्किल समय से आसानी से गुजरने में मदद कर सकती है और कोविड-19 बहुत जल्द दूर होगा." बेहद गंभीर हैं हालात बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हालात बेहद दुनिया में बेहद गंभीर हालात बने हुए हैं. दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से 16 हजार से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 519 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस से देश में 11 लोगों की मौत हुई है. भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा- खेलों के टलने के बाद खिलाड़ी राहत की सांस लेंगे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























