एशियाई खेलों में भारत को फुटबॉल का गोल्ड दिलाने वाले चुन्नी गोस्वामी नहीं रहे, कोलकाता में ली आखिरी सांस
चुन्नी गोस्वामी पेशे से क्रिकेटर भी रहे. गोस्वामी ने बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला. उनके निधन पर बीसीसीआई ने श्रद्धांजलि दी है.

बेहद ही मुश्किल वक्त में खेल से जुड़े हुए फैंस के लिए खेल के मैदान से बुरी खबर सामने आई है. भारत के महान फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. चुन्नई गोस्वामी का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक चुन्नी गोस्वामी ने कोलकाता के एक हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली.
चुन्नी गोस्वामी के आखिरी वक्त में उनका परिवार उनके साथ था. चुन्नी गोस्वामी की पत्नी और बेटा सुदिप्तो आखिर वक्त तक हॉस्पिटल में ही मौजूद था. बता दें कि चुन्नी गोस्वामी गोस्वामी 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे. चुन्नी गोस्वामी को क्रिकेट में भी महारत हासिल थी और उन्होंने बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेला था.
चुन्नी के परिवार ने उनके निधन के बाद कहा, ''उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में करीब पांच बजे उनका निधन हो गया.'' परिवार ने जानकारी दी है कि महान खिलाड़ी मधुमेह, प्रोस्ट्रेट और नर्व सिस्टम से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे था.
गोस्वामी ने भारत के लिये बतौर फुटबालर 1956 से 1964 तक 50 मैच खेले. वहीं क्रिकेटर के तौर पर उन्होंने 1962 और 1973 के बीच 46 प्रथम श्रेणी मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया.
बिना दर्शकों के खेली जा सकती है ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज, स्कॉटलैंड ने मेजबानी का ऑफर दियाटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























