ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वार्नर को लेकर आई बायकॉट की खबरों को गलत बताया
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि पिछले साल अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट में वार्नर को टीम में शामिल करने पर गेंदबाजों ने बायकॉट की धमकी दी.

सिडनी: ऑस्ट्रेलियन टीम के तेज गेंदबाजों ने डेविड वार्नर को लेकर आई खबरों पर बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष गेंदबाजों ने उन दावों को खारिज किया वार्नर के टीम में शामिल होने पर मैच का बहिष्कार करने की बात कही गई थी.
पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेडछाड़ करने के मामले में वार्नर को मुख्य आरोपी माना गया था. साथ ही सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट और उस वक्त टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इसमें शामिल होने की बात कबूली थी.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में शुक्रवार को छपी खबर के मुताबिक वार्नर को टीम से नहीं हटाने की स्थिति में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन ने चौथे टेस्ट का बहिष्कार करने का मन बना लिया था.
रविवार को हालांकि चारों गेंदबाजों की ओर से बयान जारी कर बहिष्कार की खबरों को गलत करार दिया गया. खास बात यह है कि एक साल का प्रतिबंध खत्म होने के बाद अब वार्नर और स्मिथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
बयान में कहा गया, ''लेख में दावा किया गया कि वार्नर के टीम में रहने पर हमने चौथे टेस्ट का बहिस्कार करने का मन बनाया था. यह पूरी तरह से गलत है.'' उन्होंने कहा, ''एक टीम के रूप में हम सभी का ध्यान एक साथ आगे बढ़ने पर और ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप तथा एशेज के लिए तैयार करने पर है.''
आपको बता दें कि बैन खत्म होने के बाद स्मिथ और वार्नर आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए स्मिथ और वार्नर की ऑस्ट्रेलियन टीम में वापसी हो सकती है.
Source: IOCL























