एक्सप्लोरर
एशियन गेम्स 2018: एयर राइफल मिक्स इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली अपूर्वी का पहला रिएक्शन
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों को बधाई दी और कहा कि, भारत को एशियन गेम्स में पहला मेडल दिलाने वाले अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार को शुभकामनाएं.

नई दिल्ली: भारत की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने रविवार को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता. इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन यह भारत की झोली में गिरा पहला पदक है.
दोनों ने फाइनल में तब जगह बनाई जब दोनों को क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार 853.3 प्वाइंट्स मिले. इसके बदौलत दोनों को शूटिंग के दौरान पहला लेन मिला. जीत के सोशल मीडिया जहां दोनों को बधाई दे रहा है तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों को बधाई दी और कहा कि, भारत को एशियन गेम्स में पहला मेडल दिलाने वाले अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार को शुभकामनाएं. जीत के बाद अपूर्वी ने कहा कि, मैं बहुत खुश हूं कि मैंने और रवि ने देश को पहला मेडल दिलाया है. ये हम दोनों की मेहनत है. कल हम दोनों का एकल प्रतियोगिता है जहां हमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद हैं. भारतीय टीम ने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर में दूसरा स्थान हासिल किया. भारतीय टीम को 835.3 अंक हासिल हुए. इस सूची में शीर्ष-5 टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया ने 836.7 अंकों के साथ कब्जा जमाया.Our talented shooters give us our first medals at the @asiangames2018. Well done @apurvichandela and Ravi Kumar for bagging the Bronze medal in the 10m Air rifle mixed team event. #AsianGames2018 pic.twitter.com/p6pQLhgR1b
— Narendra Modi (@narendramodi) August 19, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















