News In-Depth | Direct Bank Transfer तो सुना होगा, मगर Direct Vote Transfer क्या होता है?
Episode Description
आज के News In-Depth के इस एपिसोड में विजय विद्रोही जी बात करेंगे Direct Vote Transfer की। वही वोट जो पैसे फेंकने से कमाये जाते हैं, वही वोट जो आजकल की पैसे की राजनीति में सबसे अहम भूमिका भी निभाते हैं। कैसे विपक्षी दल भाजपा के औज़ार से भाजपा को ही मारने की कोशिश कर रहे हैं। कैसे भाजपा से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार घर-घर राशन पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। कैसे भूपेश बघेल ने टीका सर्टिफिकेट में अपनी तस्वीर लगवाई। कैसे राज्य सरकारें घेरना चाह रही हैं भाजपा को एक राज्य-दल बना के और कैसे ये असल में है भाजपा की ही रणनीति, इस पर चर्चा करेंगे विजय विद्रोही आज के एपिसोड में, सिर्फ ABP Live Podcasts पर।

























