सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर सियासी घमासान | Khabar Din Bhar
Episode Description
सुनिए आज की ताज़ा खबरें मानसी के साथ सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद सियासी घमासन शुरू हो गया है. उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया, और डेंगू से करते हुए कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए बल्कि नष्ट कर देना चाहिए
देश की राजधानी दिल्ली में आगामी 8 से 10 सितंबर के बीच G-20 शिखर सम्मेलन से संबंधित आयोजन होने हैं, जिसके लिए अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी G-20 सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली से आवागमन करने वाली कई ट्रेनों को 8 से 11 सितंबर के बीच रद्द करने का निर्णय किया है, जबकि कई ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन और मार्गों में भी बदलाव किए गए हैं
पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार (3 सितंबर) की शाम प्रचार थम गया. उत्तर प्रदेश के घोसी, उत्तराखंड के बागेश्वर, त्रिपुरा के धनपुर और बोक्सानगर, पश्चिम बंगाल के धुपगुड़ी और केरल के पुथुपल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव होने हैं
असम में बाढ़ के कारण काफी बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने अपने आधिकारिक बुलेटिन में रविवार (3 सितंबर) का कहा कि यहां स्थिति बेहतर हुई है. हालांकि, सात जिलों में 1.22 लाख से अधिक लोग अभी भी बाढ़ से जूझ रहे हैं
'एक देश-एक चुनाव' के मुद्दे पर राजनीति शुरू हो गई है। 3 सितंबर को इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा- इंडिया यानी भारत, यह राज्यों का संघ है। 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का आइडिया संघ और राज्यों पर हमला है
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा हो रहा है। इस मौके पर कांग्रेस ने देश के हर जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकालने का ऐलान किया है। पार्टी ने इसके लिए कई जगहों पर आयोजन करने की भी योजना बनाई है।राहुल गांधी ने पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी
यूक्रेन जंग के बीच रूस ने इंटरकोंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल RS-28 सरमत को लड़ाई के लिए तैयार रखा है
एशिया के दो देशों के बीच तनाव बना हुआ है. ये वो दो देश है चीन (China) और ताइवान (Taiwan)
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हरा दिया है. शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम ने अफगानिस्तान को 89 रनों के बड़े अंतर से हराया
2023 एशिया कप में सोमवार को भारतीय टीम नेपाल के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया है
स्काइमेट के मुताबिक़ अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, केरल, आंतरिक कर्नाटक और ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।दक्षिणी मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड और लद्दाख में हल्की बारिश संभव है



























