World Heart Day 2023: Cardiac Arrest और Heart Attack में क्या अंतर है ? जानें | FYI
Episode Description
गुजरात में 19 वर्षीय एक युवक की सोमवार को गरबा खेलते समय संदिग्ध हृदयाघात से मौत हो गई। उसको कोई बीमारी नहीं थी। गरबा करते करते वो collapse हुआ और हॉस्पिटल ले जाते पे ही उसकी डेथ हो गयी। पहले हम अक्सर यही नोटिस करते थे की हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट अमूमन बड़ी उम्र में आता था लेकिन अब कुछ दिन पहले 9th क्लास के एक बच्चे को और अब उन्नीस साल की छोटी उम्र में ऐसे हादसे देखने को मिल रहे हैं जो वाकई चिंताजनक हैं। वहीँ, कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में अंतर समझने की भी ज़रुरत है और साथ ही साथ ये जानने की आखिर ऐसे हादसे हो क्यों रहे हैं ? कैसे हम अपने दिल को संभल के रखें जानते हैं आज में सिर्फ पर जहाँ हमारे साथ में जुड़े हैं Dr Sanjay Kumar, Director & HOD - Cardiology, Fortis Escorts Hospital, Faridabad.

























