संसद में कुछ भी बोलने पर सांसदों पर केस क्यों नहीं होता? Unparliamentary Words को लेकर लोकसभा के क्या हैं नियम, जानें | FYI
Episode Description
21 सितंबर को विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी मिसाल भारतीय संसदीय इतिहास में शायद ही मिलेगी। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान-3 की उपलब्धियों पर चर्चा के दौरान बीएसपी के सांसद दानिश अली के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया ।दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी में बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है। लोकसभा स्पीकर ने बिधूड़ी के इन शब्दों को कार्रवाई से हटा लिया, लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। संसद में कुछ भी बोलने पर सांसदों पर केस क्यों नहीं होता और लोकसभा स्पीकर के पास सांसदों पर कार्रवाई के क्या अधिकार होते हैं? आइये जानते हैं आज के FYI में सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर जहाँ हमारे साथ हैं Shri G.C. Malhotra, former Secretary General of 12th Lok Sabha and 13th Lok Sabha, Lok Sabha Secretariat, Parliament of India.

























