G7 summit : पीएम मोदी के दौरे के क्या हैं मायने ? G7 से चीन क्यों खफा, जानें | FYI
Episode Description
आज यानी 19 मई को जापान के हिरोशिमा शहर में दुनिया के अमीर देशों के संगठन ‘G7’ की बैठक शुरू हो रही है। लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस संगठन की मीटिंग में बतौर गेस्ट शामिल हो रहे हैं। G7 की शुरुआत कब हुई और क्यों हुई, G7 का काम क्या है? मेंबर नहीं होने के बावजूद G7 की बैठक में शामिल होने से भारत को क्या फायदा है? G7 देशों के बीच आपस में कितनी एकजुटता है? G7 से दुनिया के बाकी देशों की नाराजगी की क्या वजह हैं ? और इस बार मोदी जी की इस यात्रा के क्या मायने हैं ? जानिए के बारे में सबकुछ आज फई में अबप लाइव पोडकास्टस पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ जुड़ रहे हैं Editor, Global Strategic & Defence News, Lt. Col JS Sodhi (Retd.)
























