भारत दुनिया का 8th सबसे प्रदूषित देश, प्रदूषित शहरों की सूची में क्यों किसी और देश से भारत की तुलना है गलत, जानें | FYI
Episode Description
स्विस फर्म आईक्यूएयर ने मंगलवार को जारी अपनी 'वल्र्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट' में भारत को 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश बताया, जो पिछले साल पांचवें स्थान पर था. दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 50 शहरों में से 39 भारत के हैं. इस रिसर्च में 131 देशों में 7323 शहरों की 30000 से ज्यादा लोकेशन से डेटा जुटाया गया था. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की एयर क्वालिटी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निर्धारित मानकों से सात गुना अधिक खराब है.आखिर ये रिपोर्ट कितनी सही और कितनी गलत है , जानें आज FYI में Abp Live Podcasts पर मानसी के साथ जहाँ हमारे साथ में जुड़े हैं Air Vice Marshal G P Sharma (retd), President (Meteorology and Climate Change), Skymet weather services
























