एक्सप्लोरर
EPFO की वेबसाइट पर नहीं चेक कर पा रहे PF बैलेंस? ये तरीके आएंगे काम
PF Balance Check Process: अगर आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक EPFO की वेबसाइट के जरिए चेक नहीं कर पा रहे हैं. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कई और तरीके हैं अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए

भारत में जितने भी लोग नौकरी करते हैं. लगभग सभी के पीएफ खाते होते हैं. किसी भी कर्मचारी के पीएफ खाते में उसकी सैलरी का 12% हिस्सा जमा होता है. उतना ही योगदान कंपनी यानी नियोक्ता की ओर से भी किया जाता है.
1/6

पीएफ खाता एक तरह से बचत खाते के तौर पर काम करता है. इसमें जमा होने वाली राशि पर आपको सरकार की ओर से ब्याज भी दिया जाता है इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर आप कभी भी इस खाते से निकासी भी कर सकते हैं.
2/6

कई बार लोगों को पता नहीं होता कि उनके पीएफ खाते में कितने पैसे जमा हो गए हैं. यह पता करने के लिए वह EPFO की वेबसाइट पर जाकर अपना पीएफ बैलेंस चेक करते हैं. लेकिन कई बार देखा गया है साइट डाउन हो जाती है. जिस वजह से वह बैलेंस चेक नहीं कर पाते.
3/6

तो आपको बता दें आपके पास इसके अलावा और भी कई तरीके हैं अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने फोन से मिस्ड कॉल देकर के भी पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपका पीएफ खाते और आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है.
4/6

मिस्ड कॉल के जरिए PF बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल करना होगा. यह कॉल अपने आप कट जाएगी. इसके कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर PF खाते की जानकारी मैजेस के जरिए पहुंच जाएगी.
5/6

इसके अलावा आप मैसेज करके भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा. मैसेज में 'EPFOHO UAN <आपकी भाषा के पहले तीन अक्षर>' टाइप करने होंगे.
6/6

अगर आप हिंदी में जानकारी चाहते हैं, तो आपको 'EPFOHO UAN HIN' टाइप करना होगा. गुजराती के लिए 'EPFOHO UAN GUJ' मैसेज भेजन के कुछ ही देर बाद आपको अपने PF खाते की जानकारी SMS के जरिए मिल जाएगी.
Published at : 06 Jul 2025 11:03 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
ओटीटी