एक्सप्लोरर
कार में बैठते ही चालू किया एसी, तो हो सकते हैं ये नुकसान
Car AC Using Tips: गर्मी के मौसम में अगर आप कार में घुसते ही तुरंत एसी चालू करते हैं. तो फिर आपको प्राॅब्लम हो सकती है. इसलिए इन बातों का रखें खास ख्याल.

गर्मी के मौसम में लोगों का कहीं बाहर जाना काफी मुश्किल होता है. क्योंकि धूप के चलते लोग बाहर जा नहीं पाते. इसलिए लोग इश मौसम में ज्यादातर कार से जाना पसंद करते हैं.
1/6

क्योंकि एक तो कार धूप से बचाती है. तो वहीं दूसरा आपको गर्मी से भी राहत मिलती है. क्योंकि कार में एसी होता है. जो आपको ठंडक देता है.
2/6

बहुत से लोग कार में बैठते ही तुरंत एसी चालू कर लेते हैं. पर क्या आपको पता ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे नुकसान हो सकता है.
3/6

गर्मी के मौसम में अगर आप कार में घुसते ही तुरंत एसी चालू करते हैं. तो फिर आपको ड्राइनेस की प्राॅब्लम हो सकती है. क्योंकि धूप में खड़ी कार का टेंपरेचर शरीर के नार्मल टेंपरेचर ज्यादा होता है. इससे स्वास्थ्य भी खराब हो सकता। है.
4/6

कार में बैठते ही तुरंत एसी नहीं चलानी चाहिए. क्योंकि एसी के वेंट में धूल जमा होती है. अगर आप तुरंत एसी चलाते हैं. तो यह धूल हवा के सहारे नाक में जाएगी. जिससे छींक आने लगेंगी. और एलर्जी हो सकती है.
5/6

कार में बैठते ही एसी इसलिए भी नहीं चलाना चाहिए. क्योंकि कार के अंदर की चीजें प्लास्टिक और फाइबर की होती हैं. यह दोनों धूप से गर्म हो जाती हैं. और इस कारण कार में एसी से बेंजीन गैस निकलती हैं. जो नुकसान देह हो सकती है.
6/6

कार काफी देर तक धूप में खड़ी हो तो पहले कार को स्टार्ट करने से पहले उसके पूरे शीशे खोल दें. फिर कार स्टार्ट करें फिर थोड़ी देर बाद एसी चालू करें.
Published at : 04 Jul 2024 04:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट