एक्सप्लोरर
ट्रंप ने सीरिया पर दगवाईं 60 मिसाइलें
1/9

सीरिया में नागरिकों पर किए गए ‘बर्बर’ रासायनिक हमले के जवाब में अमेरिका ने सीरिया के एयरबेस पर एक बड़ा सैन्य हमला बोला. वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी ‘सभ्य देशों’ से अपील की कि वे युद्धप्रभावित देश में मचे ‘खून-ख़राबे’ को खत्म करने के लिए अमेरिका के साथ आएं.
2/9

डेविस ने कहा, ‘‘यह हमला असद के घृणित कृत्य का उचित जवाब था. शाएरात एयरफील्ड का इस्तेमाल रासायनिक हथियारों और सीरियाई वायुसैन्य बलों को रखने के लिए इस्तेमाल में लाया जा रहा था. अमेरिकी खुफिया समुदाय का आकलन है कि शाएरात से निकले विमान ने चार अप्रैल को रासायनिक हथियारों से हमला बोला.’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका की ओर से किया गया हमला असद के शासन को रासायनिक हथियारों का दोबारा इस्तेमाल करने देने से रोकने के लिए था.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड



























