एक्सप्लोरर
हत्यारा बर्गर! घर पर अकेले पार्टी कर रहे शख्स पर बर्गर ने किया चाकू से हमला, पुलिस के भी छूटे पसीने
वेल्स के रहने वाले एक शख्स की जान एक बर्गर बड़ी आसानी से ले चला. जी हां, हत्यारे बर्गर ने शख्स को बुरी तरह से घायल करके उसे इस दुनिया ए फानी से आजाद कर दिया.
बर्गर काटते समय एक व्यक्ति को चाकू लग गया
1/6

जिंदगी को पाना जितना मुश्किल है उतना ही आसान है इसे गंवाना. कभी कभार छोटी सी गलती भी इंसान को मौत के मुंह में धकेलने के लिए काफी होती है. यूके में एक शख्स की जान केवल इसलिए चली गई क्योंकि वह अपने कमरे में अकेले बर्गर खा रहा था, और उसी बर्गर ने उसकी जान ले ली.
2/6

वेल्स के रहने वाले एक शख्स की जान एक बर्गर बड़ी आसानी से ले चला. जी हां, हत्यारे बर्गर ने शख्स को बुरी तरह से घायल करके उसे इस दुनिया ए फानी से आजाद कर दिया. बैरी ग्रिफिथ्स नाम का यह शख्स बर्गर का शौकीन था और इसकी उम्र 57 साल थी.
3/6

दरअसल, रात को बर्गर खाते वक्त जब बैरी ग्रिफिथ्स फ्रोजन बर्गर को चाकू से काट रहे थे, तब अचानक बर्गर से चाकू उछल कर उनके पेट में लग गया. चाकू इतनी तेजी से पेट को लगा कि यह शख्स की आंतों में जा घुसा, जिसके चलते शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
4/6

इस हैरान और अजीब कहानी ने यूके की पुलिस को काफी ज्यादा छकाया, लेकिन बाद में पुलिस ने जासूसों की मदद ली और इस गुत्थी को सुलझाया. वरना पुलिस इसे मर्डर समझ इसकी जांच कर रही थी. क्योंकि पुलिस को बैरी ग्रिफिथ्स के कमरे की दीवारों पर खून के छींटे मिले थे.
5/6

पुलिस ने जब देखा कि हर चीज अपनी जगह पर रखी हुई है और संघर्ष के कोई निशान भी कमरे में मौजूद नहीं है, इसके अलावा बैरी ग्रिफिथ्स पूरे कपड़े पहने हुए अपने बेड पर लेटे हुए थे. तो पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने इसके लिए जासूसों की मदद ली.
6/6

आपको बता दें कि जासूसों को बैरी ग्रिफिथ्स के किचन से फ्रोजन बर्गर मिले जिसके बाद उन्हें पूरी कहानी समझ आ गई. डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर जोनाथन रीस ने कहा, "फ्रीजर का निचला स्लॉट खुला छोड़ा हुआ था क्योंकि खाने के सामानों तक पहुंचने के लिए स्लॉट आगे की तरफ खींचा गया था.
Published at : 22 Sep 2024 07:23 PM (IST)
और देखें























