एक्सप्लोरर
क्रिप्टो मोगुल ने 52 करोड़ में खरीदे केले को खाया, खाकर कहा, ये तो...यहां जानिए
ये वही क्रिप्टो मोगुल हैं जिन्होंने पिछले दिनों दीवार पर चिपके हुए केले को पूरे 52 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले शख्स क्रिप्टो मोगुल थे.
क्रिप्टो मोगुल जस्टिन सन ने शुक्रवार को एक बार फिर सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि उन्होंने 6.2 मिलियन डॉलर की कीमत की एक कॉन्सेप्चुअल आर्ट खरीदने के बाद किए गए एक अनोखे वादे को पूरा किया.
1/5

जी हां, ये वही क्रिप्टो मोगुल हैं जिन्होंने पिछले दिनों दीवार पर चिपके हुए केले को पूरे 52 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले शख्स क्रिप्टो मोगुल थे.
2/5

इतालवी कलाकार मौरिजियो कैटेलन के जरिए बनाई गई कॉमेडियन नामक आर्ट में एक केला दीवार पर चिपका हुआ दिखाया गया है और सन ने केला खरीदने के बाद उसे खाने का वादा किया था.
Published at : 01 Dec 2024 10:15 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
क्रिकेट

























