एक्सप्लोरर
मंदिर के दान पात्र में गिरा शख्स का आईफोन! मंदिर प्रशासन ने कहा भगवान का है, लौटाने से किया इनकार
विनायकपुरम के निवासी दिनेश अपनी पत्नी साथ मंदिर पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूजा के बाद जब वे हुंडी में दान देने लगे, तो उनके शर्ट की जेब से iPhone भी दानपात्र की हुंडी में गिर गया.
आपने 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म पीके तो जरूर देखी होगी, जिसमें अनुष्का शर्मा का पर्स जब मंदिर के दान पात्र में गिर जाता है को मंदिर प्रशासन उसे लौटाने से इनकार कर देता है.
1/5

अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है अरुल मिगू कंदस्वामी मंदिर से, जहां एक शख्स को दर्शन करने जाना तब भारी पड़ गया जब उसके हाथ से आईफोन छिटक कर मंदिर के दानपात्र में जा गिरा.
2/5

मंदिर के दान पात्र में आईफोन गिरने के बाद शख्स ने उसे लेने की खूब कोशिश की, लेकिन मंदिर प्रशासन ने उसे आईफोन देने से इनकार कर दिया.
3/5

मंदिर प्रशासन का कहना है कि अब यह फोन भगवान को चढ़ चुका है इसलिए यह भगवान का हो गया है.
4/5

हालांकि मंदिर प्रशासन ने शख्स को अपनी सिम और डेटा ट्रांस्फर की इजाजत दे दी.
5/5

विनायकपुरम के निवासी दिनेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक महीने पहले मंदिर पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूजा-अर्चना के बाद जब वे हुंडी में दान देने लगे, तो उनके शर्ट की जेब से नकदी निकालते समय उनका iPhone भी दानपात्र की हुंडी में गिर गया.
Published at : 21 Dec 2024 01:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
क्रिकेट
साउथ सिनेमा
























