एक्सप्लोरर
एफिल टावर ने अलेप्पो के नागरिकों के समर्थन में बत्ती बुझाई
1/6

गौरतलब है कि सितम्बर में संघर्षविराम के टूट जाने के बाद अलेप्पो में स्थिति बदतर हुई है.
2/6

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पेरिस के महापौर एने हिदालगो ने ट्वीट कर कहा था, "स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे एफिल टावर की बत्ती बंद कर दी जाएगी. ऐसा अलेप्पो के लोगों के प्रति पेरिस का समर्थन जताने के लिए किया जा रहा है."
3/6

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अलेप्पो से लोगों के सकुशल व 'सम्मानजनक तरीके से' बाहर निकलने को सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों के उपस्थित रहने का आह्वान किया है.
4/6

हालांकि, अलेप्पो में फिर लड़ाई भड़कने से इस योजना के लागू होने में देरी हुई है.
5/6

रूस और तुर्की के बीच संघर्षविराम के बाद विद्रोही मंगलवार को पूर्वी अलेप्पो से बाहर निकलने पर सहमत हो गए.
6/6

सीरिया के युद्धग्रस्त अलेप्पो शहर के लोगों के समर्थन में फ्रांस के लोकप्रिय एफिल टावर ने बुधवार को अपनी बत्ती बंद रखी. पेरिस प्रशासन के मुताबिक, अलेप्पो में फिर से संघर्ष शुरू होने से नागरिकों और विद्रोहियों को वहां से बाहर निकालने का जोखिम बना हुआ है.
Published at :
और देखें
























