एक्सप्लोरर
YouTube Shorts में आया नया फीचर! अब Google Lens की मदद से मिलेंगी जानकारी
Youtube Shorts: आजकल YouTube Shorts छोटे लेकिन आकर्षक वीडियो देखने का सबसे लोकप्रिय जरिया बन गया है. इसी अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए अब YouTube ने एक नया फीचर जोड़ा है, Google Lens इंटीग्रेशन.
आजकल YouTube Shorts छोटे लेकिन आकर्षक वीडियो देखने का सबसे लोकप्रिय जरिया बन गया है. इसी अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए अब YouTube ने एक नया फीचर जोड़ा है, Google Lens इंटीग्रेशन. इस सुविधा की मदद से आप अब किसी भी शॉर्ट वीडियो में नजर आने वाली चीजों के बारे में तुरंत जानकारी हासिल कर सकते हैं.
1/5

अब जब आप कोई शॉर्ट वीडियो देख रहे होंगे, तो उसमें दिखाई दे रही चीजें जैसे कपड़े, टेक्स्ट, जगहें, या अन्य वस्तुएं – इन सभी को आप Google Lens से पहचान सकते हैं. आप स्क्रीन पर टैप करके या उस चीज़ के चारों ओर घेरा बनाकर उसकी जानकारी पा सकते हैं.
2/5

यह फीचर खासतौर पर तब उपयोगी है जब वीडियो में कोई लिंक या शॉपिंग से जुड़ा डेटा नहीं होता, लेकिन आप जानना चाहते हैं कि वीडियो में दिख रही चीज़ आखिर है क्या.
3/5

अपने मोबाइल में YouTube ऐप खोलें और Shorts टैब पर जाएं. किसी शॉर्ट वीडियो को प्ले करें और स्क्रीन पर टैप कर उसे पॉज़ करें. अब स्क्रीन के ऊपर Lens का आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें. अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कुछ शर्तें (Terms & Conditions) स्वीकार करनी होंगी.
4/5

अब स्क्रीन पर जो चीज़ आपको पहचाननी है, उस पर टैप करें, हाइलाइट करें या उसके चारों ओर घेरा बनाएं, Google Lens तुरंत जानकारी दिखाएगा. यदि वीडियो में कोई विदेशी भाषा का टेक्स्ट है, तो आप नीचे दाईं ओर दिए गए Translate बटन से उसका अनुवाद भी देख सकते हैं. Lens को बंद करने के लिए ऊपर बाईं ओर दिए गए X बटन पर टैप करें या स्क्रीन को नीचे की ओर स्वाइप करें.
5/5

YouTube Shorts में Google Lens का यह नया फीचर यूज़र्स को वीडियो देखने के साथ-साथ जानकारी हासिल करने का एक स्मार्ट तरीका देता है. अब आप जो देख रहे हैं, उसके बारे में जानना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है, वह भी बस एक टैप में.
Published at : 01 Jun 2025 02:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























