एक्सप्लोरर
Samsung Galaxy S25 के लॉन्च से पहले 22 हजार रुपये सस्ता हुआ Galaxy S24! यहां मिल रही तगड़ी डील
Samsung Galaxy S25 Series को 22 जनवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च करने वाली है. लेकिन इसके लॉन्च से पहले, सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत में बड़ी कटौती देखने को मिली है.

सैमसंग गैलेक्सी S25 का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी इसे 22 जनवरी को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च करने वाली है. लेकिन इसके लॉन्च से पहले, सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत में बड़ी कटौती देखने को मिली है. इसे अब आप काफी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने इस फोन को पिछले साल 74,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. लेकिन अब आप इसे महज 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
1/7

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart पर Galaxy S24 को अब डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. जहां पहले इसकी कीमत 74,999 रुपये थी, वहीं अब इसे केवल 52,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
2/7

इसके अलावा, आप बैंक ऑफर्स का लाभ उठाकर और भी अधिक बचत कर सकते हैं. अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5% तक का कैशबैक मिल सकता है.
3/7

इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से EMI पर खरीदारी करने पर 10,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. अन्य बैंकों के कार्ड्स पर EMI ट्रांजैक्शन के जरिए भी 8,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है.
4/7

यह डील गैलेक्सी S24 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर उपलब्ध है. इसमें 6.2 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है.
5/7

कैमरे की बात करें, तो इसमें 50MP+10MP+12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि 12MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.
6/7

इस फोन में 4000mAh की बैटरी है, जो लंबा बैकअप देती है. यह डिवाइस Exynos 2400 चिपसेट के साथ आता है, जो तेज और स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है.
7/7

अगर आप सैमसंग गैलेक्सी S25 का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एक प्रीमियम फोन सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो गैलेक्सी S24 आपके लिए सही विकल्प है.
Published at : 13 Jan 2025 03:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट