एक्सप्लोरर
लॉन्च से पहले लीक हुआ सबसे सस्ते iPhone का डिजाइन, जानें कैसा होगा ये डिवाइस
iPhone SE 4: Apple के अपकमिंग बजट स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर पिछले एक साल से चर्चाएं तेज हैं. कई लीक्स और रिपोर्ट्स में इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर खुलासे किए जा चुके हैं.
Apple के अपकमिंग बजट स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर पिछले एक साल से चर्चाएं तेज हैं. कई लीक्स और रिपोर्ट्स में इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर खुलासे किए जा चुके हैं. हाल ही में जानकारी आई थी कि कंपनी इसे iPhone 16e के नाम से भी पेश कर सकती है. अब इसके डिजाइन से जुड़ी नई तस्वीरें सामने आई हैं.
1/7

लीक्स की मानें तो Apple iPhone SE 4 को 2025 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकता है. संभावना है कि इसे iPads के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. हालांकि, कंपनी ने इस डिवाइस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
2/7

सोशल मीडिया पर एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर Sonny Dickson ने iPhone SE 4 की डमी यूनिट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में iPhone SE 4 का बैक पैनल और साइड फ्रेम का डिजाइन नजर आ रहा है. बैक पैनल का डिजाइन काफी हद तक iPhone 4 जैसा दिखता है.
3/7

फोन में सिंगल रियर कैमरा सेंसर और उसके साथ एक फ्लैश लाइट दी गई है. तस्वीरों में फोन के दो अलग-अलग रंग वेरिएंट दिखाए गए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि यह कम से कम दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकता है.
4/7

डमी यूनिट में Apple का लोगो नहीं दिख रहा, लेकिन डिजाइन को देखकर इसकी Apple स्टाइल की झलक साफ नजर आती है.
5/7

साइड फ्रेम में टॉप पर वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं. इसके ऊपर फोन को साइलेंट और जनरल मोड में बदलने के लिए एक स्लाइडर बटन मौजूद है. नीचे की तरफ सिम ट्रे का सेक्शन दिया गया है.
6/7

iPhone SE 4 का डिजाइन Apple के क्लासिक लुक की झलक देता है. इसका बैक पैनल और साइड फ्रेम पुराने iPhone मॉडल्स से प्रेरित है. यह फोन एक बजट रेंज के उपयोगकर्ताओं के लिए प्रीमियम अनुभव देने का वादा करता है.
7/7

iPhone SE 4 की तस्वीरें इसकी स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन की ओर इशारा करती हैं. इसका लॉन्च Apple के बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नई शुरुआत हो सकता है.
Published at : 19 Jan 2025 03:06 PM (IST)
और देखें























