एक्सप्लोरर
गलती से डिलीट हो गईं Photos? मिनटों में करें रिकवर, ये है बेहद आसान तरीका!
How to Recover Photos: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हम रोज़ाना WhatsApp, Instagram, Facebook और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढेरों फोटो और वीडियो भेजते और रिसीव करते हैं.

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हम रोज़ाना WhatsApp, Instagram, Facebook और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढेरों फोटो और वीडियो भेजते और रिसीव करते हैं. लगातार बढ़ती फाइलों की वजह से फोन की स्टोरेज जल्दी भर जाती है जिसे खाली करने के लिए हमें अनावश्यक फोटो और वीडियो डिलीट करने पड़ते हैं. लेकिन कई बार हम ज़रूरी तस्वीरें या वीडियो गलती से हटा देते हैं जिससे परेशानी हो सकती है.
1/7

अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको Android स्मार्टफोन में डिलीट हुई फोटोज और वीडियो को रिकवर करने के आसान तरीके बता रहे हैं.
2/7

अगर आपने हाल ही में कोई फोटो या वीडियो डिलीट किया है, तो सबसे पहले गैलरी ऐप में दिए गए Recently Deleted फोल्डर को चेक करें. यहां से आप 30 दिनों तक डिलीट की गई मीडिया फाइल्स को वापस ला सकते हैं.
3/7

अपने स्मार्टफोन की गैलरी ऐप खोलें और Recently Deleted या Trash फोल्डर पर जाएं. यहां आपको वे सभी फोटो और वीडियो दिखेंगे, जो हाल ही में डिलीट किए गए हैं.
4/7

जिस फोटो या वीडियो को वापस लाना हो, उसे सिलेक्ट करें और Restore ऑप्शन पर क्लिक करें. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैलरी के ट्रैश फोल्डर में फाइलें 30 दिनों तक ही सेव रहती हैं. इसके बाद वे हमेशा के लिए डिलीट हो जाती हैं.
5/7

अगर आप अपने फोन में Google Photos का इस्तेमाल करते हैं, तो वहां भी Trash फोल्डर में डिलीट हुई तस्वीरें और वीडियो 60 दिनों तक सेव रहती हैं. यहां से आप उन्हें आसानी से वापस ला सकते हैं.
6/7

अपने स्मार्टफोन में Google Photos ऐप खोलें. नीचे दिख रहे Library ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Trash सेक्शन में जाएं. अब उन फोटोज या वीडियो को सिलेक्ट करें जिन्हें आप वापस पाना चाहते हैं और Restore पर टैप करें.
7/7

अगर आपने गलती से कोई फोटो या वीडियो डिलीट कर दिया है, तो उसे वापस पाना आसान है. बस आपको गैलरी ऐप या Google Photos के ट्रैश फोल्डर को चेक करना होगा. लेकिन ध्यान रखें कि ये फाइलें सीमित समय (30 या 60 दिन) तक ही सेव रहती हैं, इसलिए देरी न करें और जल्दी से रिकवर कर लें.
Published at : 02 Mar 2025 03:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement