एक्सप्लोरर
अब AC में भी आ गए AI फीचर्स! Haier ने पेश किए नए जनरेशन के एयर कंडिशनर, जानें फीचर्स
Haier AI AC: देश में गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में लोग अब एसी खरीदते हैं. इसी कड़ी में Haier India ने अपने नए AI Climate Control एयर कंडीशनर लॉन्च किए हैं.
देश में गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में लोग अब एसी खरीदते हैं. इसी कड़ी में Haier India ने अपने नए AI Climate Control एयर कंडीशनर लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला ऐसा AC होगा जो AI से कंट्रोल होगा. यह नई रेंज हाई-परफॉर्मेंस और एनर्जी-एफिशिएंट कूलिंग प्रदान करने का दावा करती है.
1/7

Haier पहले से ही स्मार्ट इन्वर्टर, 5-स्टार एनर्जी-एफिशिएंट और फ्रॉस्ट सेल्फ-क्लीन तकनीक वाले ACs के साथ बाजार में मजबूत पकड़ बना चुका है. अब AI तकनीक से लैस ये नए मॉडल कंफर्ट, एनर्जी सेविंग और ऑटोमेशन को एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे.
2/7

आज के दौर में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और अन्य घरेलू उपकरणों में भी AI तकनीक का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. यूजर अब ऐसे स्मार्ट डिवाइस चाहते हैं जो उनके उपयोग के अनुसार खुद को एडजस्ट करें और बिजली की बचत करें.
Published at : 19 Mar 2025 03:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
























