एक्सप्लोरर
क्या परमाणु हथियारों को रोक सकते हैं मिसाइल और डिफेंस सिस्टम? जानिए वो सच जो ज़्यादातर लोग नहीं जानते
Air Defence System: दुनिया में बढ़ते परमाणु खतरे के बीच एक सवाल बार-बार लोगों के मन में उठता है क्या वाकई कोई देश incoming परमाणु मिसाइल को रोक सकता है?
दुनिया में बढ़ते परमाणु खतरे के बीच एक सवाल बार-बार लोगों के मन में उठता है क्या वाकई कोई देश incoming परमाणु मिसाइल को रोक सकता है? क्या मिसाइल डिफेंस सिस्टम इतने ताकतवर हैं कि न्यूक्लियर अटैक को टाल सकें? आम तौर पर इसका जवाब जितना सीधा लगता है असलियत उससे कहीं ज़्यादा जटिल है.
1/6

मिसाइल डिफेंस सिस्टम ऐसे रक्षा उपकरण होते हैं जो दुश्मन द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों को हवा में ही नष्ट करने की क्षमता रखते हैं. ये सिस्टम रडार से मिसाइल को ट्रैक करते हैं फिर एक इंटरसेप्टर मिसाइल दागते हैं जो दुश्मन की मिसाइल को बीच रास्ते में ही मार गिराती है.
2/6

भारत के पास भी DRDO द्वारा विकसित Ballistic Missile Defence (BMD) सिस्टम है, जिसमें दो परतें होती हैं एक हाई एल्टीट्यूड इंटरसेप्टर और दूसरी लो एल्टीट्यूड इंटरसेप्टर जो 150 किमी और 30 किमी की ऊंचाई तक मार कर सकते हैं.
Published at : 18 Jun 2025 03:22 PM (IST)
और देखें

























