एक्सप्लोरर
ऑफिस वर्क के लिए लेना है लैपटॉप तो ये लिस्ट आएगी बहुत काम, ये हैं 2023 के बेस्ट लैपटॉप
अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन बिजनेस लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो यहां दी गई लिस्ट आपके काम आ सकती है. आइए 2023 के टॉप 5 पावरफुल और ज्यादा प्रोडक्टिविटी वाले लैपटॉप के बारे में जानें...
बिजनेस लैपटॉप (सोर्स : गूगल)
1/5

ASUS B7 Flip : आसुस एक प्रीमियम 2-इन-1 लैपटॉप है. इसमें 14 इंच की डिस्प्ले, 12वीं जनरेशन इंटेल कोर आई7 28-वाट पी-सीरीज प्रोसेसर, इंटेल आईरिस एक्सई आईजीपीयू दिया गया है. इसमें 64 जीबी तक LPDDR5 RAM का सपोर्ट है. इसमें ऑनबोर्ड ASUS प्राइवेट व्यू डिस्प्ले फीचर है, जो आपकी प्राइवेसी को ताक-झांक करने वालों की नजरों से बचाते हुए 45 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को देखने लायक बनाता है. इस लैपटॉप में कई पोर्ट हैं, और बैटरी पूरा दिन तक चल सकती है.
2/5

HP Envy X360 OLED 13 : इस लैपटॉप में 13.3 इंच की OLED टच डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2880 x 1800 पिक्सल है. यह Intel Core i7-1250U, 16GB LPDDR4 RAM और 512 GB SSD स्टोरेज के साथ आता है. इसमें Intel Iris Xe ग्राफिक्स मिलता है. बैटरी की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 20.5 घंटे तक काम कर सकता है.
Published at : 27 Jan 2023 06:45 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























