एक्सप्लोरर
In Pics: देश के वो मंदिर जिनमें मिलता है नॉन वेजिटेरियन प्रसाद, लिस्ट में शामिल है यूपी का ये प्रसिद्ध धाम
UP Tarakulha Devi Temple: हमारे देश में कई चमत्कारित मंदिर है जिनमें लोगों की गहरी आस्था है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कुछ मंदिर में प्रसाद के रूप में मांस और मीट चढ़ता है.
वो मंदिर जहां चढ़ता है मीट का प्रसाद
1/5

Temple Where Non-Vegetarian Prasad Are Offered: भारत (India) एक बड़ी धार्मिक आस्था वाला देश है. सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपराओं और बड़े आस्था के केंद्र धामों, मठों और मंदिरों की बड़ी तादाद है. हर धाम की अलग मान्यता, विशेषता और परंपरा है. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में जहां की परंपराएं थोड़ी अटपटी हैं लेकिन सदियों से निभाई जा रही है. कई ऐसे मंदिर और धार्मिक स्थल हैं जहां प्रसाद के तौर पर मांस चढ़ाया और बांटा जाता है. कई मंदिरों में जावनरों की बलि दी जाती है और इसी मांस को भोग के तौर पर चढ़ाकर प्रसाद भी वितरित किया जाता है.
2/5

कालीघाट मंदिर, पश्चिम बंगाल - कोलकाता में मौजूद कालीघाट मंदिर मां काली को समर्पित है. इस मंदिर को 51 शक्तिपीठों में शामिल किया जाता है. मान्यता है कि यहां माता सती के पैर का एक अंगूठा गिरा था. करीब 200 साल पुराने इस मंदिर में पशु बलि दी जाती है.
Published at : 25 Aug 2022 12:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड























