एक्सप्लोरर
In Pics: छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी, कोटा में छात्रों को रिझाने का हर प्रयास कर रहे कैंडिडेट्स
कोटा के सभी कॉलेजों में मतदान शुरू हो चुका है, ऐसे में वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने आ रहे हैं, और उन्हें रिझाने के लिए प्रत्याशी हर जतन कर रहे हैं.
(छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी)
1/9

कोटा के सभी कॉलेजों में मतदान शुरू हो चुका है, ऐसे में वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने आ रहे हैं, और उन्हें रिझाने के लिए प्रत्याशी हर जतन कर रहे हैं. शुरूआती समय में वोटर्स स्टूडेंट की संख्या कम रही लेकिन धीरे धीरे संख्या बढती जा रही हैं. कॉलेज कैंपस के बाहर प्रत्याशी अपने पक्ष में वोटिंग की अपील करते रहे. लेकिन उसके बाद जैसे-जैसे समय बढ़ा वोटर की संख्या भी बढ़ने लगी.
2/9

कोटा यूनिवर्सिटी में छात्रों की लाइन वोटिंग के लिए लग गई है. साथ ही पुलिस का भी भारी जाब्ता मौजूद है. प्रत्याशी छात्रों के हाथ जोड़कर तो कोई पैर पड़कर अपने पक्ष में वोट की अपील करता नजर आया. कोटा यूनिवर्सिटी के बाहर नारेबाजी कर रहे प्रत्याशियों के समर्थकों को पुलिस ने हिदायत देकर दूर भेज दिया. गवर्नमेंट कॉलेज में वोट देने आ रहे प्रत्याशियों से वोट देने की अपील की जा रही है. जेडीबी कॉमर्स कॉलेज में मुकाबला रोचक है. कोटा यूनिवर्सिटी समेत अन्य कॉलेजों में निर्दलीय प्रत्याशी एबीवीपी को कड़ी टक्कर दे रहे है. कुछ जगहों पर तो निर्दलीय मजबूत स्थिति में है. यही कारण है कि इस बार त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है.
Published at : 26 Aug 2022 01:58 PM (IST)
और देखें























