एक्सप्लोरर
Rajasthan: नटराज की चोरी हुई मूर्ति को लंदन से लाने के लिए चलाया गया ऑपेरशन ब्लैक हॉल, ASI के अधिकारी करेंगे स्थापित
Chittorgarh News: बाडौली शिव मंदिर से 25 साल पहले चोरी हुई ऐतिहासिक नटराज की मूर्ति को उसके मूल जगह स्थापित किया जायेगा. इस मूर्ति को आज केंद्रीय मंत्री एक कार्यक्रम में एएसआई की टीम को सौंपेंगे.
बडौली शिव मंदिर स्थपित की जायेगी नटराज की मूर्ति (फोटो क्रेडिट- विपिन चंद्र सोलंकी)
1/6

भारत सरकार के द्वारा देश की सुरक्षा के लिए अक्सर कई मिशन के लिए खुफिया ऑपेरशन पर बनाई गई फिल्में देख चुके होंगे. आईये एक ऐसे ही सरकार के खुफिया मिशन के बारे बताते हैं. दरअसल 25 साल राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) से एक मूर्ति चोरी हो गई थी, जिसे चोरों तस्करों के हाथों लंदन पहुंचा दिया. इस कीमती और ऐतिहासिक प्राचीन मूर्ति को वापस लाने के लिए, भारत सरकार ने एक ऑपेरशन चलाया. इस खुफिया ऑपेरशन का नाम था ऑपेरशन ब्लैक हॉल (Operation Black Hall). इस कामयाब मिशन के बाद सरकार ये मूर्ति देश में वापस लाने में कामयाब रही, इस मूर्ति को अब उसी जगह स्थापित किया जा रहा है.
2/6

चोरी हुई ये मूर्ति नटराज की थी, जिसे सरकार खुफिया ऑपेरशन के द्वारा देश में लाई थी. नटराज की यह मूर्ति चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा के पास स्थित प्राचीन ऐतिहासिक बाडौली शिव मंदिर में स्थापित थी. 15 फरवरी 1998 की रात में यह दुर्लभ नटराज की मूर्ति चोरी हो गई. चोरी होने के बाद हंगामा मच गया और चारों तरफ इसी मूर्ति की चर्चाएं होने लगीं. पुलिस भी जांच में जुटी लेकिन ठीक 8 माह बाद 13 नवंबर को मंदिर से कुछ दूर, जंगल में रोड किनारा कपड़े से लिपटी एक वस्तु मिली. लोगों ने कपड़ा हटाकर देखा तो वही नटराज की मूर्ति निकली जो चोरी हो गई थी. पुरातत्व विभाग ने मूर्ति को उसी मंदिर में स्थापित करने जा रही है जहां से चोरी हुई थी.
Published at : 15 Jan 2023 07:39 PM (IST)
और देखें























