एक्सप्लोरर
ABP Cvoter Haryana Opinion Polls: लोकसभा चुनाव में हरियाणा में किसे मिलेंगे सबसे ज्यादा वोट, सर्वे ने किया हैरान
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है. इसी बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर के फाइनल ओपिनियन पोल ने सबको चौंका दिया है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नायब सिंह सैनी, अभय चौटाला
1/8

हरियाणा में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किए एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने फाइनल सर्वे किया है. जिसमें प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर चौंकाने वाले नतीजे सामने आए है.
2/8

सर्वे के अनुसार, हरियाणा में एनडीए को 53 प्रतिशत वोट मिल सकते है. तो वहीं इंडिया गठबंधन यानि- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को 38 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे है.
3/8

सी-वोटर के इस सर्वे में इंडियन नेशनल लोकदल को महज 2 प्रतिशत वोट मिल सकते है तो अन्य पार्टियों को 7 प्रतिशत तक वोट मिलने की संभावना है.
4/8

एबीपी न्यूज के फाइनल ओपिनियन पोल के अनुसार हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 9 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है, तो वहीं इंडिया गठबंधन महज एक सीट पर सिमट सकता है. इसके अलावा इनेलो का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.
5/8

अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल कुरुक्षेत्र, रोहतक और सोनीपत के रुझान बीजेपी के फेवर में जाते दिख रहे हैं. लेकिन 2 सीट ऐसी हैं जहां पेंच फंस गया है. ये दो सीट हैं सिरसा और हिसार. सर्वे में यहां BJP और INDIA गठबंधन में कांटे की टक्कर नजर आ रही है.
6/8

हिसार लोकसभा सीट की अगर बात करें तो यहां से भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई टिकट मिलने की आस लगाकर बैठे थे. लेकिन बीजेपी ने हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला पर दांव खेला है. 2019 के लोकसभा चुनाव में हिसार से बीजेपी के बृजेंद्र सिंह जीते थे. जो चौधरी वीरेंद्र सिंह के बेटे हैं. उनका वोट शेयर 51.26 फीसदी रहा था. अब बृजेंद सिंह कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं.
7/8

वहीं सिरसा सीट की अगर बात करें तो यहां से 2019 में बीजेपी की सुनीता दुग्गल जीती थी. वोट शेयर 52.33 फीसद रहा था. इस बार बीजेपी ने सुनीता का टिकट काटकर अशोक तंवर को सिरसा में कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. अशोक तंवर पहले कांग्रेस में होते थे उसके बाद आम आदमी पार्टी से होते हुए इस बार बीजेपी में पहुंचे हैं.
8/8

सर्वे में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. अगर हिसार और सिरसा सीट पर 3 फीसद वोट स्विंग हुए तो दोनों सीटों पर जीत के रूझान इंडिया गठबंधन की तरफ शिफ्ट होते दिख रहे हैं
Published at : 16 Apr 2024 08:02 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























