एक्सप्लोरर
Haji Ali Dargah History: बेहद चमत्कारिक है मुंबई की हाजी अली दरगाह, जहां हर धर्म के लोग झुकाते हैं सिर
Mumbai News: मुंबई की हाजी अली दरगाह बहुत ही चमत्कारिक है. कहा जाता है कि अगर कोई सच्चे मन से यहां मन्नत मांगता है तो उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है.
हाजी अली दरगाह का इतिहास
1/5

Haji Ali Dargah: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) शहर में स्थित बाबा हाजी अली शाह बुखारी की दरगाह (Haji Ali Dargah) पूरे विश्व के श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है. इस दरगाह की खास बात ये है कि यहां पर हर धर्म के लोग बाबा से मन्नत मांगने आते हैं. ये खूबसूरत और भव्य दरगाह मुंबई के बीचोंबीच बनी हुई है. जिसकी देख-रेख सुन्नी समूह के बरेलवी संप्रदाय द्वारा की जाती है. चलिए जानते हैं इसका इतिहास और कुछ खास बातें.....
2/5

दरअसल बाबा हाजी अली और अपने भाई और माता की अनुमति से भारत के मुंबई के वर्ली इलाके में रहने आए थे. वहीं जब उनके भाई अपने मूलनिवास स्थान पर वापस जाने लगे, तब उन्होंने उसे मां के नाम एक पत्र दिया. जिसमें लिखा था कि, मैं अब स्थायी रूप से यहीं पर रहूंगा और इस्लाम का प्रचार प्रसार करूंगा, इसलिए मुझे क्षमा करें. बता दें कि उन्होंने अपने आखिरी वक्त तक लोगों को इस्लाम की शिक्षा दी थी.
Published at : 08 Sep 2022 12:48 PM (IST)
और देखें
























