एक्सप्लोरर
आज से आम जनता के लिए खुलेगा मुंबई का पहला एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे, देखें खबसूरत तस्वीरें
Elevated Forest Walkway: मुंबई में पहला एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे आज आम जनता के लिए खुल जाएगा. इस फॉरेस्ट वॉकवे के जरिए मालाबार हिल्स, मुंबई सिटी और गिरगांव चौपाटी का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा.
मुंबई का एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे
1/6

मुंबई का पहला एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे (Elevated Forest Walkway) आज रविवार (30 मार्च) को पर्यटकों और मुंबईवासियों के लिए खोल दिया जाएगा. प्रकृति के बीच बने इस टूरिस्ट स्पॉट का एंट्री पॉइंट दक्षिण मुंबई के कमला नेहरू पार्क से है. यहां आपको मालाबार हिल के जंगलों से होते हुए आखिर में गिरगांव चौपाटी से सटे अरब सागर का सुन्दर व्यू देखने मिलेगा.
2/6

जानकारी के अनुसार, एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे का टिकट आम लोगों के लिए 25 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 100 रुपये है. इसका टिकट ऑनलाइन स्कैन कर या टिकट काउंटर से लिया जा सकता है.
3/6

यह एलिवेटेड फॉरेस्ट वॉकवे दक्षिण मुंबई के कमला नेहरू पार्क और फिर फिरोजशाह मेहता पार्क के पेड़ों की भी सैर करवाता है. इसका उद्घाटन आज किया गया. इस परियोजना का निर्माण बीएमसी ने किया है. यह सिंगापुर में विकसित ट्री टॉप वॉक जैसा है, जो मुंबईकरों और यहां आने वाले पर्यटकों को एक अलग अनुभव प्रदान करेगा.
4/6

इसका निर्माण लकड़ी से किया गया है, इसमें मशीनों का उपयोग कम करते हुए जंगलों को सुरक्षित रखा गया है. इसमें सबसे अधिक काम मैन्युअली हुआ है और हाइड्रोलिक का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कुल लागत 26 करोड़ रुपये आई है. इसकी लंबाई 470 मीटर और चौड़ाई 2.4 मीटर है.
5/6

बीमएमसी का कहना है कि यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया गया है. साथ ही पर्यटकों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए एक्सेस कंट्रोल सिस्टम को विकसित किया गया है. इससे पूरे वॉकवे की निगरानी करना और नियंत्रण रखने में आसानी होगी. इतना ही नहीं यहां आपातकालीन मार्गों की भी व्यवस्था की गई है.
6/6

वॉकवे के जरिए मुंबई की समृद्ध प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधा देखने मिलगी. जिसमें 100 से अधिक पौधे और पक्षियां शामिल हैं. इसके अलावा, सरपट दौड़ने वाले जानवरों में सारदा, झाड़सरदा, भारतीय सुलावार सारदा, नाग आदि को देखा जा सकेगा.
Published at : 30 Mar 2025 01:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट

























